जालंधर : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने निर्वाचन हल्का के अंतर्गत आते वार्ड नम्बर 12 में पड़ते सिंधू इंक्लेव की गलियों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि यहां कई गलियां जिनकी हालत बहुत ख़राब थी वहां आज लोगों की माँग पर कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे वार्ड 12 में विकास को नया आयाम दिया जाएगा।
आगामी कुछ माह के दौरान सभी अधूरे कार्यो को मुकम्मल करवा कर वार्ड नम्बर 12 को आदर्श वार्ड की कतार में लाकर खड़ा कर दिया जाएगा। विधायक रमन अरोड़ा के अनुसार केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान जो विकास कार्य अधूरे हैं, उन्हें पूरा कराने के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी। और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लिए कल्याण व जनहितकारी सोच के साथ कदम बढ़ाए हैं।
पूर्व की सरकारों से चली आ रही भाई-भतीजावाद की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने का काम मौजूदा राज्य सरकार ने किया है। इस मौके पर वार्ड नम्बर 12 के आप नेता गौरव अरोड़ा, जगजीत सिंह दयाल, विजय कुमार, हरजिंदर सिंह सिधू, रविंदर बुट्टा, रविंदर कुमार, यतिन शर्मा, अमरदीप संदल, कुलबीर सिंह, हर्ष अरोड़ा इत्यादि इलाक़ा निवासी उपस्थित थे।