रोज़ाना 24 न्यूज़,ब्यूरो : अर्बन एस्टेट फेज दो में पानी की पुरानी पाइपों को बदलकर नई पाइप डालने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट के तहत बड़ी लापरवाही से काम किया जा रहा है। पानी की पुरानी पाइप उखाड़ने के लिए डिच मशीन का इस्तेमाल किया गया है। पुराने पाइपें निकाल कनेक्शन तोड़ दिए गए हैं। कई कनेक्शनों को बंद नहीं किया गया। कई बंद कोठियों के कनेक्शन भी नहीं जोड़े गए। इससे कई जगह कनेक्शन से पानी की लीकेज हो रही है।
अर्बन एस्टेट फेज दो में कोठी नंबर 1508 वाली लेन में पानी की लीकेज से दलदल जैसे हालात हो गए हैं। इस वजह से यहां पर लोगों की गाड़ियां भी दलदल में धंस गई और उन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला है। खुदाई के दौरान पूरी सड़क को तोड़ा गया है और गली में लगे पौधे भी उखाड़ दिए गए हैं। इलाके के लोगों का आना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। नगर निगम ने जो ठेकेदार इसके लिए नियुक्त किया है उसके कर्मचारियों ने जानबूझकर पानी के कनेक्शन तोड़े हैं ताकि लोग उन्हीं से रिपेयर करवाएं और इसके लिए कीमत भी दें।
उन्होंने कहा कि रात को पानी की लीकेज होती रही और सुबह तोड़ी गई सड़क पर दल दल जैसे हालात थे जिन लोगों ने घरों से अपनी कारें निकाली वह दलदल में फंस गई। लोगों ने इसकी शिकायत निगम के ओएंडएम ब्रांच के एसडीओ भागइंदर सिंह से की है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अभी तक लीकेज बंद नहीं हुई जिससे लोगों को आने वाले दिनों में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।