चंडीगढ़ः पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर एक बार फिर से विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी की होटल में मीटिंग दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित 4 और लोगों का 3 घंटे का बिल विवादों का कारण बना हुआ है। 4 स्टार होटल के बिल का खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट ने खोला है। उन्होंने कहा कि 4 स्टार होटल में 3 घंटे का बिल 2.18 लाख रुपए बना है, जोकि 2.18 लाख रुपए अभी तक होटल के पास नहीं पहुंचे है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक सरकारी वोल्वो बस की शुरुआत करने के समागम के समय 15 जून को वे यहां दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम सहित 4 नेता ठहरे थे।
इस मामले में जालंधर प्रशासन बिल क्लियर करने को लेकर पशोपेश में है, जिसमें दिल्ली के आप लीडर्स द्वारा 4 दिन ज्यादा रुकना भी शामिल है। आरटीआई एक्टिविस्ट जसपाल मान की ओर से एप्लीकेशन फाइल की गयी थी जिसमें वे समागम के दौरान हुए खर्च को जानना चाहते थे। जालंधर प्रशाशन की ओर से केवल होटल बिल की डिटेल दी गई है और कहा गया कि समागम के दौरान हुए बाकी खर्च की जानकारी प्रशासन के पास नहीं है। आरटीआई के जवाब में प्रशासन ने कहा कि इस समागम के लिए कोई फण्ड जारी नहीं किया गया था।
होटल की ओर से 2.18 लाख का बिल भेजा गया है जिसमें 1.37 लाख 6 कमरों का और 80,712 रूपए 38 लंचबॉक्स का बिल बना। इसके अलावा होटल की ओर से 50,902 रूपए आप के दिल्ली लीडर राम कुमार झा के कमरे मे ठहरने और सर्विस के लिए चार्ज किये गए हैं। लग्जरी खाने के बिल पर अब पंजाब में राजनीति गरमा गई है। इस मामले को लेकर आदमपुर से अकाली नेता पवन कुमार टीनू ने आप सरकार पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा अकाली दल ने भी आप पर निशाना साधा है।
आरटीआई के मुताबिक़ 4 स्टार होटल द्वारा 17,788 रूपए सीएम अरविन्द केजरीवाल के रूम और सर्विस का 22,836 रूपए सीएम मान का 15,460 रूपए दिल्ली के ट्रासंपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत का 22, 416 रूपए प्रवेश झा का और 8,062 रूपए दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार के रूम और सर्विस का चार्ज किय गया है।