मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 45वें सालाना आमसभा में कहा कि रिलायंस की जियो 5जी सेवा देश में सभी को, हर जगह पर समान रूप से उच्चतम गुणवत्ता और सामर्थ्य के साथ जोड़ने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो का यह प्रयास है कि डेटा संचालित अर्थव्यवस्था में हम चीन और अमेरिका से आगे निकले और वैश्विक अर्थव्यस्था में अपना एक अगल मुकाम हासिल करें।
मुकेश अंबानी ने सोमवार को हुई सालाना आमसभा में कहा कि रिलायंस जियो ने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट प्लान तैयार किया है। दिवाली 2022 तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के मेट्रो शहरों सहित कई प्रमुख शहरों में जियो 5जी लॉन्च करेंगे और दिसंबर 2023 तक हम भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में जियो 5जी का वितरण करने लगेंगे।
रिलायंस की इस वार्षिक आमसभा का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया मंचों पर एकसाथ होगा। खबरों के मुताबिक रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी सोमवार को होने वाली 45वीं सालाना आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे। इस आमसभा का विभिन्न मंचों पर प्रसारण करने का फैसला लोगों को डिजिटल तरीके से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है जो अपनी आमसभा का वर्चुअल रियलिटी मंच के अलावा सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रसारण करने का सफल प्रयास करने जा रही है। इस बैठक का आधिकारिक जियोमीट प्रसारण भी किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दोपहर दो बजे से यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर भी आमसभा के बारे में विस्तार से ब्योरों को साझा किया जाएगा।