फाजिल्का : पंजाब में वीआईपी कल्चर के खात्मे को लेकर भले ही सैकड़ों दावे किए जा रहे हों, लेकिन ऐसा कहीं देखने को नहीं मिल रहा। मंत्री तो दूर विधायकों के बच्चे भी इस वीआईपी ट्रेंड को नहीं छोड़ रहे हैं। मामला फाजिल्का से सामने आया है, जहां विधायक का बेटा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आया।
फाजिल्का के शास्त्री चौक में एक युवक स्कूटर पर हूटर लगाकर लेकर नाके के पास से भाग रहा था, जिसे पुलिस ने रोक लिया और पूछताछ करने पर पता चला कि यह युवक बलुआना विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी का बेटा है, जो एक एक्टिवा पर हूटर बजाकर और निडर होकर नाके से निकल रहा था।
लेकिन पुलिस ने उसे रोका और काफी लताड़ा। पुलिस ने पहले तो युवक को सख्ती दिखाई और फिर विधायक साहब से बातचीत की, लेकिन विधायक ने फोन पर कहा कि उनके पास इस सब के लिए समय नहीं है, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी ने सिर्फ चेतावनी देकर युवक को वहां से भेज दिया।