रोजाना24न्यूज: जालंधर हलका सैंट्रल के अधीन आते वार्ड नंबर 13 के क्षेत्र रामामंडी स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में प्रसिद्ध समाज सेवक एवं आप युवा नेता वार्ड-13 के हनी भाटिया के सहयोग से व क्षेत्रीय विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में कैंप लगाया गया, जिसमें जरूरतमंद और योग्य लाभपात्रियों के बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन के फार्म भरे गए।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में एक के बाद एक जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करते जा रही है। इस सरकार ने हाल में आटा-दाल स्कीम की होम डिलवरी शुरू करने का वादा किया। अब एक और खुशखबरी बुर्जुगों की पेंशन वाली दे दी है।
राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गत दिनों ऐलान किया था कि उनकी सरकार अब बुर्जुगों की बुढ़ापा पेंशन की भी होम डिलिवरी करेगी। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने प्रसिद्ध समाज सेवक हनी भाटिया के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी लोगों के भलाई के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।
उन्होंने कहा कि सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में लोगों के हित के लिए ऐसे ही कैम्प लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर सुखप्रीत भाटिया, गौरव अरोड़ा, हर्ष अरोड़ा, विक्की तुलसी, अमरदीप संदल, सुनील, मोनू, शंकर, सतीश कुमार, हिमन्त सिंह, सतीश कुमार, अमरीक सिंह एवं निगम के अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।