रोज़ाना 24 न्यूज : शहर में रविवार को धूल बरी हवा चलने के बाद रात को मौसम बदल गया और बारिश पड़ने लगी। बारिश पड़ने के कारण मौसम सुहावना हुआ और तापमान में भी गिरावट आई। वही तूफान और बारिश पड़ने के कारण कई इलाकों मैं बिजली भी चली गई ,तो दूसरी ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली और पूरी रात बारिश होती रही, जिससे जालंधर का मौसम लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया बन गया। जालंधर में तापमान के गिरने के बाद लोगों को गर्मी से छुटकारा तो मिला पर कई इलाकों में बारिश का पानी इकट्ठा होने से उनको परेशानी का सामना भी करना पड़ा।