चंडीगढ़ : टीचर-डे के अवसर पर सीएम भगवंत मान ने अध्यापकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सरकारी कॉलेज व यूनिवर्सिटी के अध्यापकों के लिए खुशखबरी दी है। सीएम मान ने कहा कि शिक्षक दिवस मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने खुद अपने जीवन में एक शिक्षक (मेरे पिता) के मार्गदर्शन से बहुत कुछ सीखा है। माता-पिता के बाद, एक शिक्षक बच्चे के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी शिक्षकों को तहे दिल से बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने अध्यापकों की पुरानी मांगों को मानते हुए, यूजीसी पे-स्केल (सातवां) संशोधित को लागू कर दिया है। यह सुविधा 1 अक्टूबर 2022 से अध्यापकों को मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही गेस्ट फैकल्टी रखने को भी मंजूरी दी है। काम कर रही गेस्ट फैकल्टी के वेतन में भी इजाफा किया है। सीएम मान ने कहा कि बहुत जल्द इस सबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे।