अमृतसरः पंजाब में राधा स्वामी डेरा ब्यास के समर्थकाें और निहंगाें के बीच हुए खूनी टकराव के बाद डीजीपी गौरव यादव ने रविवार रात घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। इस मौके पर बार्डर जोन के आइजी मनीष चावला, एसएसपी (देहाती) स्वप्न शर्मा ने डीजीपी को प्रत्येक पहलू पर जानकारी दी। फिलहाल अभी पुलिस ने किसी पक्ष पर केस दर्ज नहीं किया है। पता चला है कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस लाइन देहाती में पुलिस अधिकारियों की बैठक
सोमवार की सुबह भी पुलिस लाइन देहाती में पुलिस अधिकारियों की इसी घटना को लेकर बैठक चलती रही। उल्लेखनीय है कि गायों का डेरा प्रेमियों की जमीन में घुसने पर यह विवाद हुआ था। डेरा प्रेमियों ने समझा कि निहंग अपनी गायों को लेकर उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से घुस आए हैं।
इसे लेकर दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चले और लाठियां भी चली। दोनों पक्षों के हवाई फायर भी हुए। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस द्वारा हवाई फायर और लाठीचार्ज कर आरोपितों को खदेड़ दिया गया था। मामले में चार लोग गंभीर जख्मी हुए थे। जबकि पुलिस कर्मी सहित चार लोगों को मामूली चोटें लगी थी। इसे मामले में करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और घटनास्थल से टूटी कार कब्जे में ली गई है।