अमृतसरः जिलें के कस्बा जंडियाला गुरु के तहत आते गांव निज्जपुरा के सरपंच के बेटे की शादी में सुखचैन सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। सुखचैन सिंह अपने दोस्तों के साथ निज्जरपुरा गांव में शादी देखने गया था, लेकिन दुर्भाग्य से किसी अपने ही दोस्त से गोली चलने के कारण उक्त नौजवान की मौत हो गई। तलविंदर सिंह निवासी गांव वडाला जौहल थाना जंडियाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुखचैन सिंह (25) उसका छोटा भाई है। आधी रात के बाद सरपंच के घर में उनके बेटे नरिंदर सिंह की शादी का जश्न था। इनके घर में शाम करीब 7 बजे पार्टी शुरू हो गई थी। रात करीब साढे़ 12 बजे इस पार्टी में मौजूद राजबीर सिंह उर्फ राजा जट्ट, निवासी देवीदासपुरा ने पिस्तौल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसके साथ 2 और युवक थे, जिनको वह जानता नहीं था।
पिस्तौल की गोली उसके भाई सुखचैन सिंह की गर्दन में लगी, जो गोली लगते ही गिर पड़ा। उसे अमनदीप अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एसआई रछपाल सिंह ने बताया के मृतक के भाई के बयान पर राजबीर सिंह उर्फ राजा जट्ट निवासी देवीदासपुरा, जगदीप सिंह निवासी वडाला जौहल के खिलाफ धारा 302, 336, 34 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत जंडियाला थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी अभी फरार हैं।
तलविंदर सिंह ने बताया कि सुखचैन सिंह की शादी संदीप कौर निवासी पट्टी मोड़ जिला तरनतारन के साथ करीब एक वर्ष पहले हुई थी। विवाह के करीब 2 माह बाद संदीप कौर कनाडा चली गई। सुखचैन के भी कागजात कनाडा जाने के लिए तैयार थे। रविवार को उनके गांव के ही रहने वाले जगदीप सिंह उर्फ जग्गू निवासी वडाला जौहल के साले का विवाह था। जगदीप सिंह उर्फ जग्गू उसके छोटे भाई सुखचैन सिंह और खुद उसे साथ लेकर अपनी ससुराल सरपंच सतनाम सिंह निवासी निज्जरपुरा के घर गया, जहां शादी थी।