रोजाना24न्यूज: जालंधर में पिम्स अस्पताल के सामने बनी पुडा मार्किट में स्थित आर्यन एकेडमी एक बार फिर से विवादों में नजर आई है। आज दोपहर कपूरथला निवासी पूजा ने आर्यन एकेडमी के बाहर जमकर हंगामा किया और एकेडमी के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित पूजा ने कहा कि वह ढाई महीने पहले आर्यन एकेडमी में उसने अपनी बेटी सुखबीर को यूके भेजने यहां फाइल लगाई थी।
इस दौरान आर्यन एकेडमी के मालिक अनिल शर्मा, कीर्ति शर्मा ने फ़ाइल लगाने की एवज में 50 हजार तथा फंड शो करने की एवज में 80 हजार रुपये मांगे थे। फाइल लगाने के बाद एकेडमी की ओर से फेक इंटरव्यू आयोजित करवा दिया। जब इस संबंध में वह आज बात करने के लिए आर्यन एकेडमी में पहुंचे तो एकेडमी के स्टाफ मैंबरों और मालिक के द्वारा उनसे बदतमीजी की गई।
पीड़ित ने एकेडमी के मालिक और स्टाफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे और भाई के साथ हाथापाई की। मामले को बढ़ता देख मौके पर शिव सेना हिन्द के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिन्दू तालमेल कमेटी के सदस्यों आर्यन एकेडमी के दफ्तर में पहुंचे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानो के आधार पर बनती कार्रवाई एकेडमी के ऊपर की जाएगी। पीड़ित परिवार ने भी पुलिस को लिखित में शिकायत भी दे दी है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने एकेडमी के मालिक अनिल शर्मा, कीर्ति शर्मा को ऑफिस के पिछले रास्ते से भगा दिया। वहीं इस संबंध में आर्यन एकेडमी के मालिक अनिल शर्मा से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।