मुक्तसरः पंजाब सरकार और डीजीपी की हिदायतों के तहत श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी डॉ. सचिन गुप्ता की ओर से जिले में शरारती तत्वों पर नकेल कसी जा रही हैं। इसी के तहत पुलिस ने कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के फर्जी पीए को गिरफ्तार किया है। जो कैबिनेट मंत्री का फर्जी पीए बनकर सरकारी अध्यापक की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था।
एसएसपी सचिन गुप्ता ने प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए बताया कि गुरवीर सिंह पुत्र बिंदर सिंह निवासी फकसर ने थाना कबरवाला में सूचना दी कि वह गांव कोलियांवाली में तिथि 05.09.2022 में पहुंचा था और वहां टायर पेंचर की दुकान पर मुजे गुरमीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कोलियांवाली से मुलाकात हुई। इस दौरान गुरमीत सिंह उन्हें कहने लगा कि मै कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर विधायक हलका मलौट का निजी पीए लगा हूं।
आरोपी ने कहा कि गुरवीर सिंह को कहा कि अगर वह अध्यापक की सरकारी नौकरी चाहता है तो इस नौकरी के उसे 10 लाख रुपए देने होंगे। जिस पर गुरवीर ने कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक के बारे में सरकारी दफ्तर से पता लगाया तो पता चला कि गुरमीत सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर का निजी सहायक नहीं लगा हुआ है।
जिसके बयान पर पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 133 तिथि 07.09.2022 क्रमांक 420,51,384 आईपीसी थाना कबरवाला में दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि गुरमीत सिंह से शुरुआती पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले भी खुद ही अपनी नौकरी के लिए कैबिनेट मंत्री के फर्जी पीए बनकर प्राइवेट कंपनी वेरका के अंदर फोन करके नौकरी देने के लिए कहा था और जिस पर उन्होंने गुरमीत सिंह को वेरका में नौकरी दे दी। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।