लुधियानाः पंजाब में नशे खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा ड्राइव चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत रोजाना कई पुलिस कर्मचारियों का डोप टेस्ट करवाया जा रहा है। जिससे पुलिस को पता चल सके कि कितने कर्मचारी ऐसे हैं जो नशा की दलदल में फंसे हुए हैं। खन्ना के सीनियर पुलिस कप्तान दयामा हरीश कुमार ओमप्रकाश ने आदेश जारी किए हैं कि पुलिस कर्मचारियों का डोप टेस्ट करवाया जाए।
शुक्रवार को डोप टेस्ट में 4 पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा पड़ा है। जिन पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनकी विभागीय इंक्वायरी खुल चुकी है। जानकारी देते हुए डीएसपी नारकोटिक हरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि फिलहाल इन मुलाजिमों की विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है यदि डोप टेस्ट की रिपोर्ट में कोई नशीला केमिकल जांच दौरान पाया जाता है या किसी नशा का इस्तेमाल सामने आता है तो सख्त कार्रवाई होना यकीनी है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई मुलाजिम नशा से ग्रस्त है तो वह उसका उपचार भी जरूर करवाएंगे और उसे नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवाया जाएगा। पुलिस का मकसद सिर्फ नशा खत्म करना है। आने वाले दिनों में जिस किसी मुलाजिम पर संदेह लगेगा तो तुरंत उसका डोप टेस्ट करवाया जाएगा।