रोजाना24न्यूज: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने बुधवार को राज्य के मुद्दों पंजाब के पानी, एमएसपी गारंटी, आबादकार किसानों को जमीनी हक देने, किसानों की कर्ज माफी को लेकर जिले में कपूरथला रोड़ स्थित वरियाणा गांव के बाहर धरना लगा दिया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि इससे दो दिन पहले किसानों ने दो जगहों कपूरथला और भुलत्थ में भी धरना दिया था।
इस दौरान कपूरथला में किसानों ने विधायक राणा गुरजीत सिंह और विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह की रिहायश के समक्ष धरना दिया था, जबकि भुलत्थ में विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के निवास के समक्ष धरना लगाया था। कपूरथला में जिला प्रधान सरवन सिंह बाऊपुर ने कहा कि सरकारों को चाहिए कि वेस्ट पानी को ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर साफ कर खेतों को दिया जाए। दरिया, नहरें व वेईं के पानी को गंदा होने से बचाया जाए।
बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली संघर्ष दौरान किसानों को एमएसपी की गारंटी देने का वायदा किया था लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया। संत सीचेवाल की ओर से बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वैसे के वैसे ही पड़े हैं। इस दौरान दो दिन पहले पंजाब सरकार के नाम विधायक राणा गुरजीत सिंह के पीए कैप्टन बलजीत सिंह बाजवा को ज्ञापन सौंपा गया।