चंडीगढ़ः पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा सोशल मीडिया पर धमकियां देने का मामला एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की ओर से एक-दूसरे को की जा रही पोस्ट से पंजाब में बड़ें गैंगवार की आशंका बढ़नी शुरू हो गई है। हाल ही में केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने भी पंजाब में गैंगवार को लेकर अलर्ट जारी किया है।
वहीं बीते दिन बंबीहा ग्रुप ने गोल्डी बराड़ को पोस्ट शेयर कर चैलेंज किया था कि गोल्डी बराड़ पंजाब आकर दिखाए, विदेश में बैठा धमकियां न दे। जिसके बाद आज पलटवार करते हुए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जवाब दिया है। कनाडा में बैठे गैंगस्टर बराड़ ने शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए कहा, खामोशी की भी कोई वजह होती है, सबर रखो हमारा नाम भविष्य में उनको फिर परेशान करेगा, फिर तकलीफ देगा।
गौरतलब है कि बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट शेयर की थी जिसमें उसने गोल्डी बराड़ को चैलेंज किया था। बंबीहा ग्रुप ने कहा था कि उनका सिद्धू मूसेवाला का उनके ग्रुप के साथ कोई लिंक नहीं था। उसे उनके ग्रुप के साथ लिंक होने के चलते मार दिया गया। अब मूसेवाला के माता-पिता को धमकियां दी जा रही है। बंबीहा ग्रुप ने चैलेंज करते हुए कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला हत्या का बदला जरूर लेंगे, चाहे उन्हें इसके लिए 2-4 कत्ल क्यों न करने पड़ें। बता दें कि मूसेवाला के पिता को धमकियां देने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार किया गया जो लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया गया है।