रोजाना24न्यूज: शक्तिनगर चंडीगढ़ से 13 सितंबर को 3 बच्चे अकेले बस में सफर करते नजर आए, जिस बस में सफर कर रहे थे उसी बस में मानव अधिकार परिषद के एक अधिकारी भी सफर कर रहे थे, जब उनको उन बच्चों को देखकर कुछ अजीब लगा तो उन्होंने मानव अधिकार परिषद के पंजाब इंचार्ज रुपेश धवन को संपर्क किया और सारी बात बताई, तब रुपेश ने उसी समय आरती राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग से सलाह करके अपने मेंबर शिवनाथ को बोला कि उन्हें अमृतसर लेकर आया जाए। उन्होंने अमृतसर बस स्टैंड चौकी में बच्चों को पेश किया।
उन्होंने चौकी इंचार्ज गगनदीप सिंह के साथ मिलकर बच्चों के मां-बाप से संपर्क किया और बच्चों को उनके पिता के हवाले कर दिया गया। मानव अधिकार परिषद की हर एक माता-पिता से गुजारिश है कि अपने बच्चों के मित्र बने उनके मन की बात जानने की कोशिश करें।