तरनतारनः मोहल्ला गुरु का खूह चौक में क्लीनिक चलाने वाली 42 वर्षीय नर्स सुषमा को थाना सदर तरनतारन के पास अज्ञात लोगों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी। सुषमा का शव थाना सराय अमानत खां के गांव दोदे की नहर के किनारे से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुषमा का विवाह गुरजीत सिंह के साथ हुआ था। सुषमा ने मोहल्ला गुरु का खूह चौक में क्लीनिक खोल रखा था, जबकि साथ ही उसका घर था। तीन बच्चों की मां सुषमा कनाडा जाने के लिए ट्रेवल एजेंट को 22 लाख रुपये दे रखे थे। 22 लाख की राशि के साथ पासपोर्ट भी ट्रेवल एजेंट ने अपने पास रख लिया था।
सुषमा की बेटी नवजीत कौर ने पुलिस को बयान देते बताया कि वीरवार की सायं को ट्रेवल एजेंट का फोन आया कि आपका वीजा लग गया है, चार लाख रुपये लेकर आओ और पासपोर्ट और वीजा ले जाओ। नर्स सुषमा ने ट्रेवल एजेंट के बताए पते पर गोइंदवाल बाईपास जाने के लिए अपने साथ बेटी नवजीत कौर को भी तैयार कर लिया। अभी वह दोनों रास्ते में ही थे कि ट्रेवल एजेंट का फोन आया कि बच्ची को साथ न लाए, अकेली ही आए। सुषमा ने ये कहते अकेली आने से मना कर दिया कि शाम को अंधेरा हो गया है, वे अकेली नहीं आ सकती।
सुषमा अपनी बेटी के साथ क्लीनिक पर लौट आई। ट्रेवल एजेंट का थोड़ी देर बाद फिर फोन आया कि मैं थाना सदर के पास किसी काम लिए आया हुआ, आप चार लाख की राशि देकर पासपोर्ट और वीजा ले जाए। नवजीत कौर ने बताया कि उसकी मां सुषमा ये कहकर घर से रवाना हुई कि दस मिनट में वापस आ जाएगी। सुषमा को उसकी बेटी ने राह जाते आटो पर बिठाया, परंतु बाद में सुषमा का मोबाइल फोन स्विच आफ हो गया।