जालंधर : महंगे इलाज से लोग आर्थिक बोझ तले दबने लगे हैं। लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए होलसेल दवा विक्रेता असली और बढ़िया दवाइयों की बिक्री करें। उन्हें उचित दाम पर बेचें, जिसने नकली दवाई दी उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। ये बातें जालंधर सेंट्रल विधान सभा हल्के के विधायक रमन अरोड़ा ने होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मार्केट में पुलिस और स्वास्त्य विभाग की छापामारी के दौरान नकली दवाइयां पकड़ी गई।
चंद दवा विक्रेताओं की और से गोरख धंधा करने के मामले को लेकर पूरी मार्कीट की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की और से ऐसे दवा विक्रेताओं की सूची जारी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि नकली दवाइयां बेचने वालों ने सुधार नहीं किया तो कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा। उन्होंने मार्किट की कार्यकारिणी को भी ऐसे दुकानदारों को कारोबार में सुधार करने की सलाह देने की बात कही।