रोजाना24न्यूज: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। एलपीयू में मंगलवार को छात्र के सुसाइड मामलें के बाद प्रबंधक पर एक और छात्र के सुसाइड मामले को दबाने के आरोप लगाए गए है। बताया जा रहा है कि एलपीयू में 10 दिन पहले भी एक छात्र ने सुसाइड किया था, जिसे प्रबंधक द्वारा दबा दिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने भी एलपीयू पर आरोप लगाए है।
10 दिन में एलपीयू में 2 छात्रों द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने भी ट्वीट कर कहा कि उन्हें पता चला है कि दस दिन पहले भी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में किसी छात्र ने आत्महत्या की थी। मंगलवार को फिर से हॉस्टल में एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया है। उन्होंने कहा कि चूंकि यूनिवर्सिटी का मालिक आम आदमी पार्टी की तरह से राज्यसभा सदस्य है इसलिए इस सारे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए।
हालांकि 10 दिन पहले स्टूडेंट्स द्वारा की गई आत्महत्या के मामले को एलपीयू प्रबंधकों ने मानने से इंकार कर दिया है। इस मामले को लेकर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पीआरओ हरप्रीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले यूनिवर्सिटी में कोई सुसाइड केस नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी की तरफ से किसी भी प्रकार के किसी मामले को दबाने की कोशिश नहीं की जा रही है। जो है, वह सबके सामने है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। यह सब अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को एलपीयू में छात्र द्वारा किए गए सुसाइड केस में भी एलपीयू के प्रबंधकों द्वारा मामला दबाने के आरोप लग रहे है। हालांकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले छात्र का सुसाइड नोट भी सामने आ गया है। छात्र ने अपनी मौत के लिए NIT केलीकट के एक प्रोफेसर को दोषी ठहराया है। मरहूम अभी दो हफ्ते पहले ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिल हुआ था। इससे पहले वह NIT केलीकट में दो साल तक पढ़ाई करता रहा है। जहां पर प्रोफेसर ने उसे पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर किया था। इससे परेशान होकर उसने आज हॉस्टल में आत्महत्या कर ली।