अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ था चौक
जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा के प्रयास से शहर के मुख्य भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) का मुरम्मत कार्य आज शुरू हो गया। बता दें कि गत रात अज्ञात वाहन की टक्कर से चौक क्षतिग्रस्त हो गया था। इस चौक के क्षतिग्रस्त होने की खबर जैसे ही वाल्मीकि समाज को पता चली तो समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य में 8 अक्टूबर को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में इस चौक की मरम्मत का कार्य बिना किसी भी देरी के करवाया जाना चाहिए।
विधायक रमन अरोड़ा ने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए उसी समय नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर चौक की मुरम्मत करने के आदेश दिए ताकि शोभायात्रा के दौरान लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने आगे कहा कि चौक की मुरम्मत के काम को नगर निगम अधिकारी प्राथमिकता से लें और इसे हर संभव तरीके से जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इस मामले में किसी भी तरह की कोताही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।