लुधियानाः जिलें में मेडिकल की स्टूडेंट्स द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा कहा है कि छात्रा पढ़ाई को लेकर काफी दबाव में रहती थी। मानसिक रूप से पढ़ाई को लेकर अंसुष्ट होने के कारण ही छात्रा ने आत्महत्या करने का रास्ता अपनाया। छात्रा क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMCH) में फिजियोथेरेपी कोर्स के फाइनल ईयर की छात्रा थी। छात्रा ईसा नगरी में पेइंग गेस्ट रहती थी। बीते दिन पंखे से लटककर उसने सुसाइड कर ली। पंखे से शव लटकता देख पेइंग गेस्ट मालिक ने पुलिस को सूचित किया।
बताया जा रहा है कि मरने वाली छात्रा होशियारपुर की रहने वाली है। पुलिस को छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं कर रही है। करियर दांव पर लगा है, जिससे चलते वह परेशान है। इसलिए वह अब जीना नहीं चाहती। थाना डिविजन नंबर 3 की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने उसके माता-पिता को भी सूचित किया। एसएचओ इंस्पेक्टर सुखदेव बराड़ ने बताया कि पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दिया जाएगा।