जालंधर : मोती नगर मकसूदां के पास कुछ दिवस पहले एच.एल. रेस्टोरेंट में हुए झगड़े के दौरान पुलिस द्वारा की गई एक तरफा कार्रवाई पर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने एक पक्ष ब्यान लेकर केस दर्ज कर दिया, जबकि रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को नहीं खंगाला गया और न ही गहन तरीके से जांच की गई। उक्त आरोप केस में नामजद युवकों ने पुलिस पर लगाए गए हैं।
जानकारी देते केस में नामजद किए गए आरोपी रोहित बख्शी, पुनीत भगत समेत अन्य युवकों ने कहा कि पुलिस ने जो उन पर केस दर्ज किया है वह बिल्कुल बेबुनियाद और झूठा है। केस दर्ज करवाने वाले लोगों ने राजनीतिक संरक्षण लेकर झूठा केस करवाया है। रोहित बख्शी ने बताया कि 3 दिन पहले वह अपने एक दोस्त की बर्थ-डे पार्टी मनाने के लिए गए थे, जहां इस दौरान उनके अंदर लगे डी.जे. वालों द्वारा उनके साथ बदतमीजी की गई और इसी दौरान जब उनके द्वारा उन पर हमला किया गया तब उन्होंने जवाबी हमले के दौरान स्टाफ समेत उसके मालिक द्वारा अन्य युवकों को बुला लिया गया। पहली रेस्टोरेंट्स के अंदर कहासुनी होने के बाद जब मामला शांत हो गया तो वह जब रेस्टोरेंट्स से बाहर अपने दोस्तों के साथ जाने लगे तो रेस्टोरेंट मालिक ने बाहर तेजधार हथियारों से लैस युवकों द्वारा उन पर हमला किया गया। इस दौरान उसे काफी गंभीर चोटे आई जब मौके पर उसके दोस्तों ने आकर बीच-बचाव किया तो उसे अस्पताल ले गए, जहां रात को उन्होंने अस्पताल से एम.एल.आर. कटवा पुलिस को सौंपी गई है। इतना ही नहीं उनके द्वारा पुलिस को दिए गए बयान पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
कुछ महीने पहले रेट दौरान बंद कराने के बावजूद रेस्टोरेंट में चल रहा है हुक्का बार
एच.एल. रेस्टोरेंट में कुछ महीने पहले एक्साइज विभाग ने रेड की थी क्योंकि उक्त रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी और इतना ही नहीं हुक्का भी पिलाया जा रहा था। विभाग द्वारा जब रेड की गई थी उनके द्वारा उक्त रेस्टोरेंट बंद भी करवाया गया था मगर विभाग व पुलिस के साथ सेटिंग होने के बाद दोबारा सरेआम शराब के साथ हुक्का भी सरेआम युवकों को परोसा जा रहा है।
रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब व अन्य नशीला समान परोसा जा रहा : रोहित बख्शी
रोहित बख्शी ने कहा कि केस में पीड़ित बनाए गए युवक शुभम द्वारा चोरी की झूठी कहानी रची गई थी क्योंकि वह खुद एक समर्थ परिवार से संबंध रखता है वह चोरी क्यों करेगा और न ही उसका कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जबकि देखा जाए तो रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब व अन्य नशीला समान भी परोसा जा रहा है। इस केस में नामजद किए गए रोहित बख्शी ने कहा कि रेस्टोरेंट के अंदर जब उसे पीटा गया तो रेस्टोरेंट के सी.सी.टी.वी. के कैमरे चेक किए जाए तो कई खुलासे हो सकते हैं क्योंकि सच्चाई तभी बाहर आएगी जब अंदर लगे कैमरों को पुलिस चेक करेगी।
कॉलेजों के पास पी.जी. में रहते बच्चों पर पड़ रहा है इसका बुरा असर : रोहित बख्शी
रोहित बख्शी ने कहा कि रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाने वाले मालिक द्वारा आसपास के कॉलेजों पर भी बुरा असर पड़ रहा है क्योंकि शाम पड़ते ही पीजी में रहते युवक-युक्तियां एच.एल. रेस्टोरेंट में हुक्का व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने आते है जिससे इस हुक्का बार के कारण युक्तियों पर भी बुरा असर पड़ रहा है व बच्चों की जिंदगी भी खराब हो रही है।