चंडीगढ़ः आज से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल जाएगा। आज केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखेंगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब-हरियाणा सरकार के बीच सात साल से चला आ रहा रजनीतिक गतिरोध भी पूरी तरह समाप्त होने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज एंड सिविल एविएशन रिटायर्ड जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और आनंदपुर से सांसद मनीष तिवारी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 93वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि भगत सिंह की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। और आज भगत सिंह की जयंती है। शहीद भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को मनाई जाती है। 28 सितंबर की ही रात को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दाखिल होकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।