दशहरा कमेटी आदमपुर द्वारा श्री हनुमंत ध्वज यात्रा का आयोजन
जालंधर: दशहरा उत्सव को लेकर धार्मिक रीति रीवाजों के अनुसार दशहरा कमेटी (रजि.)आदमपुर की तरफ से दशहरा कमेटी के अध्यक्ष राजीव सिंगला की देख-रेख में शोभायात्रा श्री हनुमान मंदिर, मेन बाजार आदमपुर से महावीर हनुमान जी की झांकी सहित श्री हनुमंत ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। जालंधर सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने मुख्यातिथि के रूप में हनुमंत ध्वज यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने दशहरा कमेटी (रजि.) आदमपुर द्वारा हर साल किए जा रहे इस कार्य की खुलेदिल से सराहना करते हुए कहा कि हनुमान जी का झंडा इसलिए स्थापित किया जाता है कि हनुमान जी आने वाले सभी विघ्न व कष्ट हर लेते हैं।
उन्होंने कहा कि दशहरा मनाना हमारी पुरानी परंपरा है और इसको कायम रखना हम सभी का नैतिक फर्ज बनता है और हम सबको भगवान श्री राम जी के बताए मार्ग पर चलकर जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दशहरा कमेटी के अध्यक्ष राजीव सिंगला ने बताया कि हर साल दशहरा उत्सव की तैयारियों से पूर्व बजरंगबली हनुमान जी की झांकी के साथ ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस ध्वज यात्रा के उपरांत दशहरा उत्सव की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। जिसमें दशहरा कमेटी के मैंबरों द्वारा भिन्न-भिन्न झांकियों पर मेहनत करके उन्हें दिखाया जाता है।
यह शोभा यात्रा शहर के भिन्न-भिन्न मोहल्ले-गलियों व मेन बाज़ार आदमपुर से होते हुए कार्यक्रम पर संपूर्ण हुई। इस अवसर पर जीत लाल भट्टी हल्का इंचार्ज आम आदमी पार्टी, दशहरा कमेटी के चेयरमैन कर्नल मोहन लाल शरधा, राज कुमार पाल, दर्शन सिंह करवाल प्रधान नगर कौंसिल, सतपाल बजाज, मनमोहन सिंह बाबा, जगदीश पसरीचा, जगमोहन अरोड़ा, विशाल वर्मा, पवन आवल, गगन पसरीचा, परवीन टंडन, सतविंदर अरोड़ा, अक्षयदीप शर्मा, गुलशन दिलबागी, दशहरा कमेटी के दशविंदर कुमार, संचिव जमीनी जग्गी, राकेश अग्रवाल, रमेश गुप्ता, सुशील डोगरा, मंगा राम, राकेश कुमार, नील कपूर, संजवी छाबड़ा, विजय यादव, रमन गुप्ता, रमन दवेसर, बलबीर व अन्यों सदस्यों से पंडित दुली चंद की तरफ से पूजा अर्चना करने उपरांत झंडे की रस्म अदा की गई। कमेटी ने विधायक रमन अरोड़ा को सम्मान का प्रतीक पगड़ी और भगवान राम जी की सुंदर तस्वीर देकर सम्मानित किया।