रोजाना24न्यूज: महानगर में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने शहर में सुरक्षा के कडे़ प्रबंध करने के आदेश जारी कर दिए है। मामले की जानकारी देते हुए सीपी गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि शहर में लाॅ एंड आर्डर को और मजबूत करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अफसरों और सभी थानो के मुलाजिमों को प्रात: 8 बजे ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि थानों में मुलाजिमों के खाने के लिए मैस भी खोले गए है, ताकि उन्हें बाहर न जाना पड़े। सीपी ने बताया कि पैडिंग शिकायतों को अब 2 भागों में बांटा गया है।
जोन 1 में पैडिंग शिकायतों की जांच डीसीपी इन्वैस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा व जोन 2 में पैडिंग शिकायतों की जांच डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह को सौंपी गई है। उन्होने बताया कि सभी अधिकारियों को पैडिंग शिकायतों की जल्द जांच कर लोगों को इंसाफ दिलवाने के आदेश जारी किए गए है ताकि उनको कमिश्नर आफिस के चक्कर न काटने पड़े।
सीपी ने बताया कि अधिकारियों को हत्या जैसे संगीन मामलों में आरोपियों को पेशी के लिए माननीय अदालत में भेजने के दौरान कोई कोताही न बरतें। फैस्टीवल सीजन के दौरान शहर के सभी घार्मिक स्थलों, राम लीला ग्राऊंड्स व आरएसएस की शाखाओं की सुरक्षा और बढ़ाई जाए। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे व उनका रिकार्डिंग सिस्टम चैक किए जाए। इसके अलावा दशहरा पर्व के आगमन के चलते सभी दहशरा ग्राऊंड्स की चैकिंग की जाए।