गुरदासपुरः धारीवाल थाने की पुलिस कार्रवाई से नाराज एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की एसएलआर राइफल लेकर भाग गया था। इसकी जानकारी जसविंदर ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव होकर दी थी। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया। उसे हिरासत में लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, धारीवाल थाने के एसएचओ और अन्य पुलिस कर्मियों की कितनी गलती है, इसकी पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि धारीवाल थाना क्षेत्र के गांव गुरदास नंगल निवासी जसविंदर सिंह पुत्र जगजिंदर सिंह ने डेढ माह पूर्व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। थाने के कई चक्कर लगाने के बाद भी कार्रवाई न होने से तंग आकर सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह थाना धारीवाल के संतरी की एसएलआर राइफल लेकर फरार हो गया।
इसके बाद आरोपी ने खुद लाइव जाकर पूरी बात बताई। सूचना मिलने पर पुलिस ने काहनुवान थाना क्षेत्र के ग्राम दंदल में एक टियूबवैल को घेर लिया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर मीडिया को पूरी घटना की जानकारी दी। डीएसपी सुखपाल सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि एसएचओ और संतरी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।