बठिंडाः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। दरअसल, पंजाब में आए दिन युवाओं के नशे में धुत्त होने की वीडियो वायरल हो रही है। बीते दिन ही कपूरथला से एक युवती की नशे में धुत्त होने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। युवती नशा कहां से खरीदती है वीडियो में उसके बारे में युवती ने बताया था लेकिन अभी तक नशा बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं आज एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें सरेआम नशा मिलने का पता बताया गया है। साइन पर सरेआम लिखा है कि “चिट्ट इधर मिलता है।” उक्त मामला बठिंडा का सामने आया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस बोर्ड को लेकर गांव भाई बखतौर के एक नौजवान द्वारा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।