रोजाना24न्यूज: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दड़ा सट्टे का काम करने वाले के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरमिंदर सिंह उर्फ मोनू पुत्र हरदीप सिंह निवासी रस्ता मोहल्ला फगवाड़ा गेट निवासी, हरीश कुमार पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी मखदूमपूरा और संदेश कुमार पुत्र योगेश कुमार निवासी शिवराजगढ़ के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया वह गश्त के दौरान फगवाड़ा गेट के पास मौजूद थी उन्हें गुप्त सूचना मिली की फगवाड़ा गेट के नजदीक गली के अंदर दुकान में दड़ा सट्टा का का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने वहां पर रेड कर हरमिंदर सिंह उर्फ मोनू और उसके साथियों को गिरफ्तार कर। उनके पास 15330 रुपए भारतीय करेंसी लैपटॉप एक प्रिंटर बरामद किया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लाटरी रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कुछ दिन पहले भी चर्चा में रह चुका यह सट्टेबाज
बता दें कि बीते दिन दड़े सट्टे की दुकान पर कवरेज करने गए निजी पोर्टल चालक के साथ हाथापाई होने का मामला पुलिस कमिश्नर के पास दर्ज करवाया जा चुका है। दरअसल, देर रात 11 बजे के कवरेज करने गए पत्रकारों पर धड़ा सट्टा व जुआ चलाने वाले माफिया द्वारा किए गए तेजधार हथियारों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई। उक्त मीडिया प्रभारी ने जिस मोबाइल में कवरेज की वीडियो बनाई थी वो भी छीन कर तोड़ दिया गया। हमले दौरान मीडिया प्रभारी अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए। अगले ही दिन CIA-1 की टीम ने फर्जी लॉटरी खिलाने वाले उक्त दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज लिया।