रोजाना24न्यूज: पंजाब के युवाओं में विदेश जाने का क्रेज है। ट्रैवल एजेंट इसी का फायदा उठाकर उनसे ठगी करते हैं। ताजा मामले में युवाओं से 25-25 लाख रुपये लेकर उन्हें कनाडा के बजाय घाना भेज दिया गया। युवा वहां फंस गए तो घरवालों से 1 करोड़ लेकर उन्हें वापस बुलाया गया।
पंजाब में नौकरी के लिए विदेश जाने की चाह रखने वाले युवाओं का ट्रैवल एजेंटों की ठगी के शिकार बनना एक और बड़ा मामला सामने आया है। ट्रैवल एजेंट ने बच्चों के घरवालों से 25-25 लाख रुपये लेकर उन्हें कनाडा के नाम पर अफ्रीकी देश घाना भेज दिया। जब बच्चे वहां फंस गए तो घरवालों ने एक करोड़ रुपये एकत्र करके ट्रैवल एजेंट को दिए, जिसके बाद उन्हें वापस बुलाया जा सका।
जानकारी देते अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह छोटी बारादरी में फिनिक्स एजुकेशन नाम से आफिस चलाता हैं और उसके पास सरकारी लाइसेंस भी है। वह कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और अन्य देश में भेजने के लिए वीजा लगवाने का काम करता है।
वह गांव पटियाल, भोगपुर निवासी कुलदीप सिंह उर्फ बाबी को फोन के जरिए मिला था। कुलदीप ने बताया था कि वह विदेश भी भेजने का काम करता है और सारे पेपर खुद तैयार करता है। आधे पैसे वीजा लगने और बाकी संबंधित देश में पहुंच कर लेता है। अमित ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गया और अपने कुछ क्लाइंटों को कुलदीप के आफिस में अलग-अलग देश में जाने के लिए भेजा।
प्रति स्टूडेंट 25 लाख रुपये अमेरिका या कनाडा में सेटल करवाने के बात तय हुई और इसके साथ कहा गया कि सभी पांच युवाओं को अफ्रीकी देश घाना से एक महीने में संबंधित देश में पहुंचाया जाएगा। लेकिन घाना पहुंचने बाद भी किसी को आगे नहीं भेजा गया। वे वहां करीब 3-4 महीने फंसे रहे।
दूसरी तरफ, पुलिस ने अमित के बयानों के आधार पर गांव पटियाल भोगपुर निवासी कुलदीप सिंह उर्फ बाबी और गांव रानी होशियारपुर के राजपाल के खिलाफ धोखाधड़ी करने, साजिश रचने व पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
बढ़ रहे ट्रैवल एजेंटों के ठगी के मामले
महानगर में जगह-जगह ट्रेवल एजेंटों की आफिस है और आए दिन लोग ट्रैवल एजेंटों की ठगी का शिकार हो रहे हैं। लोग बिना लाइसेंस चेक किए ट्रेवल एजेंटों को पैसे दे रहे हैं और उनके झांसे में फंस रहे हैं। एक अन्य मामले में ट्रैवल एजेंट की ठगी का शिकार हुए प्राइम एनक्लेव दकोहा निवासी सुखविंदर सिंह ने थाना बारादरी की पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है।
सुखविंदर ने बताया उसने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए गांव खुरला किंगरा निवासी सुखविंदर को 73 हजार रुपये दिए थे। उसने न तो बेटे को विदेश में भेजा और न ही रुपये लौटाए। पुलिस ने बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
विदेश जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
विदेश जाने के लिए पहले जब आप ट्रैवल एजेंट के साथ डील कर रहे होते हैं तो सबसे पहले उससे उसका लाइसेंस नंबर चेक करें। जो पैसे देते हैं, उसके करंट अकाउंट में डालें। पैसे देते समय स्टांप पेपर पर साइन जरूर करवाएं ताकि आप के पास सारे सबूत हों और आप ठगी का शिकार ना हो पाएं।