रोजाना24न्यूज : महानगर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और चोर बेखौफ होकर खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों को न तो पुलिस का डर है और न ही सीसीटीवी कैमरो का खौफ। पाश इलाके माडल टाउन के जीरो डिग्री होटल के बाहर शातिर चोर मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मोटरसाइकिल मालिक कोट किशन चंद निवासी चीनू सोंधी ने बताया कि वह माडल टाउन मार्केट में किसी काम के लिए आया हुआ था। उन्होंने अपनी मोटरसाइकल जीरो डिग्री होटल के बाहर लगाई थी। वापस आकर देखा तो वह गायब थी। सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर उसे पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। उन्होंने बाइक चोरी की शिकायत पुलिस में दे दी है।
आजकल हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन चोर बेधड़क होकर बिना डरे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराध रोकने के लिए पुलिस को गश्त बढ़ानी होगी। चोरों के मन में पुलिस का डर बना रहे, इसके लिए पुख्ता प्रबंध करने होंगे।
पिछले एक साल में 100 से ज्यादा वारदातें सामने आ चुकी है, अधिकतर में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इसके बावजूद कई वारदातें अभी तक हल नहीं हो पाई हैं।
पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रही
हर थाने की पुलिस अपने इलाके को क्राइम फ्री बनाने के लिए आए दिनी जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रही है। चोर लुटेरे और झपटमार बिना किसी डर से खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के सुरक्षा प्रदान करने के दावों की पोल खोल देते हैं।