रोजाना24न्यूज: अगर आप सरकारी का काम करवाने के लिए घर से निकल रहे है तो सावधान हो जाएं। क्यों कि आज से पूरे सप्ताह सरकारी विभागों में कामकाज बाधित रहेगा। जालंधर में करीब 42 विभागों के कर्मचारी सोमवार को कार्यालय के आगे बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। मांगों को लेकर सरकारी विभागों के कर्मचारियों की संस्था ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 10 से लेकर 15 अक्टूबर तक कलम छोड़ हड़ताल का एलान किया है। इसके चलते सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी शुक्रवार तक हड़ताल पर रहेंगे।
इसके बाद शनिवार तथा रविवार को सरकारी छुट्टी होने के चलते अब लोगों के काम अगले सोमवार को भी हो पाएंगे। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सुखजीत सिंह, महासचिव तेजिंदर सिंह तथा अमनदीप सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने व कर्मचारियों की पदोन्नति सहित जायज मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से रोष जताया जा रहा है। बावजूद इसके सरकार ने कर्मचारियों की इस मांग को लेकर चुप्पी साधी हुई है।
उन्होंने कहा कि रोष जताने की मुहिम के तहत ही बीते माह 28 व 29 सितंबर को भी कलम छोड़ हड़ताल की गई थी। सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक कलम छोड़ हड़ताल में जिले भर के कर्मचारियों का समर्थन मिला था। इसके बाद सरकार ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की उदासीनता ने कर्मचारियों में रोष बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि जिले के 42 सरकारी विभागों के सभी कर्मचारी अपने विभागीय कार्यालय में धरना लगाकर रोष जताएंगे। अगर इस बार भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया और संघर्ष को और तेज किया जाएगा।