रोजाना24न्यूज: नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। बिल्डिंग ब्रांच टीम की ओर से पिछले कुछ दिनों से बन रही है अवैध इमारतों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं देर रात निगम की टीम ने पटेल चौक स्थित नई बन रही सात दुकानों को सील कर दिया है। बताया जा रहा रहा है कि यह दुकानें गुरु नानक ढाबा के मालिकान ही बना रहे थे। लेकिन उन्होंने निगम से इसका कोई नक्शा पास नहीं करवाया था और ना ही नई उसारी को लेकर कोई निगम से स्वीकृति ली थी। नई बनाई जा रही दुकानों को लेकर नगर निगम कमिश्नर के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं। जिस पर निगम कमिश्नर के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात दुकानों को सील करके उन पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं।
देर रात अपनी टीम लेकर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे एमटीपी नीरज भट्टी एवं एटीपी ने बताया कि निगम में बार-बार अवैध रूप से दुकानें बनाए जाने की शिकायतें आ रही थीं। जिस पर कार्रवाई करते हुए इन्हें सील किया गया है। दुकानें बनाने वाले गुरु नानक ढाबा के मालिकों से उसारी संबंधी दस्तावेज निगम में लाकर दिखाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों का कहना था कि मौके पर दुकानें बनाने वालों का तर्क था कि इनकी रिपेयर की जा रही है। लेकिन इंस्पेक्शन में शटर से लेकर पिल्लर, शत का काम नया पाया गया है। मौके पर रिपेयर नहीं बल्कि नए सिरे से दुकानें बनाई जा रही थीं। पुरानी छत को तोड़ कर उसे मोडीफाई करके नई छत डाली जा रही है।