रोजाना24न्यूज: महानगर के गोपाल नगर स्थित बतरा ब्रदर्स की ओर से निगम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक सप्ताह पहले निगर निगम के अधिकारी एमटीपी नीरज भट्टी ने टीम के साथ मिलकर बतरा पैलेस के सामने बतरा ब्रदर्स की बन रही 15 दुकानों पर कार्रवाई की थी। लेकिन अब त्यौहारी सीजन दौरान सरकारी छुट्टियों का फायदा उठाकर इन दुकानों के निर्माण का काम फिर से शुरू कर दिया गया। जिसके बाद अब फिर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने इन 15 दुकानों का निर्माण कार्य रुकवा दिया।
गौर हो कि बत्तरा ब्रदर्स पर निगम की ओर से पहली बार कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले भी निगम की ओर से बत्तरा ब्रदर्स की सांई रसोई पर कार्रवाई की गई थी। उस दौरान बत्तरा ब्रदर्स द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया था, जो शहर में कई महीनो तक चर्चा का विषय बना रहा था। बता दें अब एक सप्ताह बाद निगम टीम ने फिर से दुकानों का निर्माण रुकवा दिया है, लेकिन इस कार्रवाई में निगम की टीम ने काफी देर कर दी।
क्यों कि जब एक सप्ताह बाद निगम की टीम दोबारा निर्माण रुकवाने पहुंची पहुंची तो दुकानों का लेंटर डाल दिया गया था। गोपाल नगर में बनाई जा रही इन दुकानों के मालिक ने निगम के एक्शन को दरकिनार करते हुए दिवाली, विश्वकर्मा दिवस और उससे पहले शनिवार-रविवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए लेंटर डाल दिया। हैरानीजनक है कि निर्माण के लिए एक सड़क को तीन दिन बंद रखा गया। इसके लिए बकायदा बैरिकेडिंग की गई थी। उसके बाद निर्माण स्थल को हरे रंग के जाल के साथ कवर किया गया।