मंडी गोबिंदगढ़ः पंजाब में आए दिन चोरी की घटनाए सामने आ रही है। वहीं बेखौफ चोरों ने देर रात नेशनल हाईवे पर एक बैंक को निशाना बनाकर लाखों के गहने चुरा ले गए। यह घटना नेशनल हाईवे सर्विस रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है। जहां देर रात चोरों ने चार लॉकर तोड़ दिए और लाखों के गहने चोरी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद फतेहगढ़ साहिब के आला पुलिस अधिकारी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ बैंक में पहुंचे। डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे बैंक के सात में से चार लॉकर टूटे हैं। चोरी को अंजाम बैंक के साथ लगते खाली प्लाट से दिया गया है। वहां से चोर एग्जास्ट फैन तोड़कर बैंक में अंदर दाखिल हुए थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गहन जांच शुरू कर दी गई है।