रोज़ाना 24 न्यूज़ : जालंधर स्थित आर्यन एकेडमी एक बार फिर से विवादों में है। पहले यूक्रेन भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगा था, अब इस पर एक और आरोप लगा है।पंजाब सरकार से वीजा कंस्लटैंट यानि वीजा परामर्श केटेगरी का लाइसैंस लेकर लाखों रुपए की वीजा डील करने वाली ट्रैवल एजैंसी आर्यन्स अकैडमी एक बार फिर विवादों में लौट आई है।
पंजाब सरकार की लाइसैंस शर्तों के मुताबिक केवल परामर्श देकर वाजिब फीस लेने की बजाय वीजा लगवाकर देने के बदले 19 लाख रुपए वसूलने का गंभीर आरोप अकैडमी के संचालक अनिल शर्मा पर लगा है। ताजा खबर मिली है कि माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक पीडि़त दयाजोत सिंह की याचिका का संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर जालंधर से गत दिवस जवाब तलब भी किया था।
बताया जा रहा है कि पीडि़त की शिकायत को दबाए जाने की सूरत में उसने माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके चलते एसीपी बलकार सिंह ने शपथ पत्र देकर खुद केस की सुपरविजन करने का जिम्मा लिया है।
रजिस्टर्ड आफिस की बजाय कहीं और आफिस
वहीं, दूसरी तरफ रजिस्टर्ड आफिस की बजाय कहीं और आफिस खोलकर ट्रेवल एजैंटी का धंधा करने की शिकायत का जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर आर्यन्स अकैडमी के संचालक अनिल कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पता चला है कि अनिल कुमार अभी पेश नहीं हुआ है लेकिन उसने अपने वकील को भेजकर अपनी पैरवी का रूख स्पष्ट किया है।
उधर, यह भी पता चला है कि जिला प्रशासन आर्यन्स अकैडमी के रिकार्ड को भी तलब करने की तैयारी कर रहा है क्योंकि संचालक ने अभी तक क्लाइंट रिटर्न फाइल नहीं की है तथा न ही रैंट डीड की नई कापी पेश की है। वहीं, इस संबंध में एकेडमी के संचालक अनिल शर्मा और कीर्ति शर्मा से उनके पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मोबाइल पर कोई जवाब नहीं दिया, फिर भी उनका पक्ष मिलने पर प्रकाशित किया जाएगा।