जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा के सफल प्रयासों के चलते जालंधर सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कड़ी के तहत आज विधायक पुत्र राजन अरोड़ा ने पीर बोदला बाजार में काफी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आने वाले एक वर्ष के अंदर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क हुई नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह शहर की मुख्य सड़कों में से एक सड़क है। इस सड़क का निर्माणकार्य तय समय सीमा से पहले पूर्ण करवा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों साइड नालों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि गंदे व बरसाती पानी की निकासी निर्बाध तरीके से त्वरित आधार पर हो सके। उन्होंने कहा की इस सड़क के बनने से बाजार के दुकानदार भाइयों के साथ साथ बाजार में खरीददारी करने आने वालों की आवाजाही सुगमता से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सड़क के बनने के बाद आगामी 4 साल के दौरान अगर सड़क कही से भी टूटती है तो संबंधित ठेकेदार को इसकी मरम्मत करनी होगी।