जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 52 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रीय लोग इस सड़क निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे।
सड़क निर्माण कार्य से वार्ड के सभी परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह आने वाले समय में भी सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के समय वार्डवासियों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में जानकारी दी गई थी। विधायक बनते ही सड़क निर्माण कार्य का वादा जनता से किया था जिसे अब पूरा किया जा रहा है।