मानसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर पिता बलकौर सिंह ने बीते दिन ही एक नई मुहिम शुरू की थी। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इंसाफ के लिए सिग्नेचर कैंपेन मुहिम शुरू की थी। गांव मूसा में घर के अंदर एक रजिस्ट रखा गया, जिसमें मूसेवाला के फैंस इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं। रजिस्टर पर मूसेवाला के फैंस अपने हस्ताक्षर कर रहे हैं और अपने विचार लिख रहे हैं। वहीं आज एक बार फिर पिता ने मूसेवाला मर्डर केस को लेकर निशाना साधा है।
इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए मनकीरत औलख पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके पास चैट मौजूद है। पिता बलकौर ने सरकार से गैंगस्टर लॉरेंस को भाई कहने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि पंजाबी गायक मनकीरत औलख की एक बार फिर से 2014 की एक चैट सामने आई है। जिसे लेकर मूसेवाला के पिता ने सवाल खड़े किए हैं और इल्जाम लगाए हैं। हालांकि इसके बारे में वह पहले भी कई बार चर्चा कर चुके हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि पिता बलकौर सिंह ने जो बयान दिए हैं वह मनकीरत की पोस्ट से मेल खा रहे हैं।
गौर हो कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहले भी कई बार बड़े-बड़े गायकों पर निशाना साध चुके हैं। कई बार उन्होंने मोहाली के होमलैंड का जिक्र भी किया है जहां वे लोग रहते हैं जो साजिश के पीछे हैं, उन पर भी वह कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर के करीबियों को सरकार पहचान करें। मूसेवाला के पिता एक तरह से सरकार को चुनौती देते हुए भी नजर आए।
उन्होंने सीएम भगवंत मान से निवेदन किया है कि वह उन्हें चैट देंगे जिनमें लिखा है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथियों को मिलकर आ रहे हैं। क्या सरकार उन्हें पकड़ेगी? अगर सरकार पकड़ती है वह उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कलाकार लॉरेंस से चैट करते हैं क्या सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। पिता बलकौर ने कहा कि उन्होंने जो नाम पुलिस को दिए हैं उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।