रूपनगर: देशभर में आज चिल्ड्रन डे मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ रूपनगर के पास गांव कोटला निहंग में एक 13 वर्षीय बच्चे की चाइना डोर से गला कटने के बाद मौत हो जाने के कारण उसके परिवार में मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक गांव कोटला निहंग का 13 वर्षीय गुलशन जो आठवीं कक्षा का छात्र था कल शाम के वक्त चाइना डोर से गला कटने के कारण घायल हो गया।
वह रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर के नजदीक साइकिल पर अपने घर जा रहा था। घायल होने के बाद वह किसी तरह अपने रुमाल से गले को बांधकर घर पहुंच गया लेकिन घर जाते ही अपने परिजनों को सूचित करते ही वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जहां हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वहां पर बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों ने चाइना डोर को पूरी तरह प्रतिबंध करने की मांग की है तथा इसी के साथ ही परिजनों ने पतंगों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी है।