जालंधर: बस्ती दानिशमंदा अड्डे पर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। दानिशमंदा में अहाता चलाने वाले और क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। डॉक्टर के क्लीनिक के साथ ही कपड़े की दुकान करने वाला उसका बेटा झगड़ा देखकर मौके पर पहुंचा तो अहाता मालिक और कपड़ा व्यापारी बेटा आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर तेजधार हथियार चले। इस झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं। अहाता चलाने वाले दुकानदार का कहना है कि उसकी दानिशमंदा अड्डा में अपनी दुकानें हैं। कपड़े का कारोबार करने वालों ने स्कूटर खड़ा करने को लेकर विवाद किया। अचानक पांच-छह लोग आए और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। जब हमला किया तो वह दुकान में अकेला था। मारपीट करने के बाद हमलावर भाग गए।
अहाता मालिक ने कहा कि वैसे उनकी आपस में कोई रंजिश नहीं है, लेकिन जिन्होंने हमला किया है वह बार-बार उसके ऊपर दबाब बनाते हैं कि अपनी दुकानों को उन्हें बेच दे । वह उसे दुकानें कहीं बाहर खरीद कर दे देंगे। लेकिन वह दुकानें और अपना जमा जमाया अड्डा देना नहीं चाहता शायद इसी खुन्नस में उन्होंने हमाल किया है।