चंडीगढ़: पंजाब में गन कल्चर को लेकर सरकार ने सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इसके बावजूद कई जिलों में शादी विवाह के समारोह के दौरान हवा में फायर करने के मामले सामने आ रहे हैं। बीते 2 दिनों से कपूरथला और अमृतसर से 2 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद असला लाइसेंस को लेकर डीजीपी गौरव यादव ने अब नए निर्देश जारी किए है, पंजाब पुलिस आज से असला लाइसैंस थारको की फिजिकल वैरीफिकेशन का करेगी।
पुलिस का मानना है कि राज्य में कई लोगों ने गलत पतों पर आर्म्स लाईसेंस बनवाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन आर्म्स लाइसैंसों को रद्द कर दिया जाएगा। डीजीपी गौरव यादव द्वारा दिए निर्देशों के बाद पुलिस कमिश्नरों तथा एसएसपी ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। अब राज्य में प्रत्येक आर्म्स लाइसैंस की फिजिकल वैरीफिकेशन होगी। पंजाब पुलिस द्वारा अब वैरीफिकेशन के बाद रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी कार्यालय को भेजी जाएगी। पंजाब पुलिस की एक टीम ने सोशल मीडिया पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है ताकि कोई व्यक्ति हथियारों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।