चंडीगढ़ः गैंगस्टर से आतंकी बने हरविंदर सिंह रिंदा की मौत को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पंजाब पुलिस का कहना है कि उसे भी सिर्फ सोशल मीडिया व खबरों से ही पता चला है कि रिंदा की मौत हो गई है लेकिन इसकी सच्चाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आई.जी. डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि रिंदा की मौत के बारे में जो भी सूचनाएं मिली हैं, वे सारी सोशल मीडिया व खबरों के जरिए ही मिली हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि रिंदा की मौत होने संबंधी पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है, यहां तक कि केंद्रीय एजैंसियों की तरफ से भी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है, इसलिए इस मामले पर वे कोई भी टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं। वैसे ऐसी सूचनाओं की पुष्टि होने में वक्त लगता है क्योंकि पंजाब पुलिस रिंदा द्वारा चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। यदि आगामी दिनों में कोई भी ऐसा सुराग हाथ न लगा कि किसी घटना में रिंदा का हाथ है तो समझा जाएगा कि रिंदा की मौत हो गई है।
उधर, गोल्डी बराड़ को जल्द गिरफ्तार करके लाने संबंधी पूछे जाने पर आई.जी. गिल ने कहा कि इस संबंध में पूरी प्रक्रिया चल रही है और काफी समय पहले रैड कॉर्नर नोटिस इश्यू हो चुका है। अब उसकी लोकेशन पुख्ता होने के तुरंत बाद संबंधित देश में पुलिस को एक्टिव किया जाएगा और उसे वापस भारत लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। हैप्पी संघेड़ा की हत्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते : सुखचैन सिंह
गिल ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही हैप्पी संघेड़ा की हत्या की सूचना के बारे में भी पंजाब पुलिस फिलहाल कुछ नहीं कह सकती। विदेशों से संबंधित मामले भारत सरकार के संबंधित विभागों के अधीन आते हैं और वहीं से कोई सूचना पंजाब पुलिस को मिलेगी तो पुष्टि हो पाएगी।