जालंधर: शहर में निगम चुनाव से पहले कांग्रेसी पार्षदों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं थाना रामा मंडी पुलिस की ओर से गत दिवस लॉटरी व दड़ा सट्टा के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मामले में जालंधर नार्थ से विधायक अवतार हैनरी (जूनियर) बावा के करीबी और वार्ड-57 के पार्षद रजनी मट्टू के पति विकास गिल के भाई विशाल गिल को भी नामजद किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके लॉटरी एक्ट 1998 अधीन 7(3), पब्लिक गैंबलिंग एक्ट अधीन 13(A) तथा 294-A जोड़ी है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में रामा मंडी पुलिस ने एफआईआर में नामजद किए गए आरोपियों में से कुछ को हिरासत में भी लिया है। वहीं दूसरी ओर पार्षद रिश्तेदार विशाल गिल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि गत दिनों पार्षद पति रवि सैनी (वार्ड-3) के हक में थाना घेरने पहुंचे जालंधर नॉर्थ से विधायक बावा हैनरी के साथ विशाल गिल भी थाने के बाहर घेराव करता हुआ दिखाई दिया था। इस मामले को लेकर जब बावा हैनरी व पार्षद रजनी मट्टू से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो वह सम्पर्क कर अपना पक्ष रख सकते है। वह भी प्रकाशित किया जाएगा।