रोजाना24न्यूज: विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जिला जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर के निवासियों को 117 प्रमुख स्थानों पर संपत्ति खरीदने का एक और सुनहरा अवसर देते हुए ई-नीलामी शुरू की है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य प्रशासक जेडीए दीपशिखा शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण 23 नवंबर से 7 दिसंबर तक व्यावसायिक, आवासीय और चंक स्थलों पर 117 प्रमुख संपत्तियों की ई-नीलामी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस ई-नीलामी में 62 व्यावसायिक, 54 आवासीय और एक चंक साइट शामिल है। उन्होंने कहा कि आवासीय संपत्ति की कीमत 20.85 लाख से शुरू होगी जबकि व्यावसायिक संपत्ति की कीमत 14.65 लाख से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह चंक साइट की कीमत 14.22 लाख रुपए रिजर्व की गई है। इस दौरान इच्छुक खरीदार और निवेशक इस अवधि के दौरान ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।
जानकारी देते हुए जेडीए ने बताया कि इन प्रमुख संपत्तियों के बारे में अधिक जानकारी पुडा की वेबसाइट www.puda.e-auctions.in पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर स्थित प्रमुख संपत्तियों के प्रति जालंधर विकास प्राधिकरण को लोगों से बड़ी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए इन संपत्तियों के उचित मूल्य तय किए गए हैं।
इस पर और अधिक प्रकाश डालते हुए मुख्य प्रशासक ने कहा कि लोगों की गहरी दिलचस्पी को देखते हुए प्राधिकरण ने एक हेल्पलाइन नंबर 81960-40008 स्थापित किया है जिसका कोई भी इच्छुक व्यक्ति और अधिक जानकारी ले सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर ई-नीलामी के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य हैं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह जेडीए ई-नीलामी के संबंध में लोगों को जागरूक एवं सहयोग प्रदान करने के लिए गांधी वनिता आश्रम वाली जगह पर में 3 से 5 दिसम्बर तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का आयोजन शनिवार और रविवार को किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक खरीदार और निवेशक इन शिविरों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि ई-नीलामी में अर्बन एस्टेट कपूरथला, अर्बन एस्टेट फेज-1 व फेज-2, अर्बन एस्टेट सुल्तानपुर लोधी, पुरानी जेल साइट जालंधर, सीड फार्म कपूरथला, कैनाल रेस्ट हाउस साइट जालंधर, सीड फार्म मुकेरियां, गांधी वनिता आश्रम, होशियारपुर रोड गांव शेखे व छोटी बारांदरी पार्ट-1 व पार्ट-2 की प्रमुख साइटें शामिल हैं।