भैया रवीश मिश्रा जी करेंगे हरि नाम का गुणगान, श्री सनातन धर्म सभा माई हीरा गेट में प्रति रात्रि साढ़े 7.30 से 10.30 बजे तक होगा आयोजन
रोजाना24न्यूज: किला नवयुवक सभा एवं जन कल्याण संघ द्वारा 40वें भव्य श्रीराम दरबार के उपलक्ष्य में आयोजित विराट श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन का 25 नवंबर को शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें पहले दिन भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के परम शिष्य भैया रवीश मिश्राजी श्री हरि नाम का गुणगान करने श्री सनातन धर्म सभा माई हीरा गेट के प्रांगण में पहुँचेगें। सभा संरक्षक नवल कंबोज ने बताया कि सम्मेलन प्रति रात्रि 7.30 से 10.30 बजे तक चलेगा, जिसमें 26 नवम्बर को रसिका दीदी माधवी व 27 नवम्बर को रसिका दीदी पूजा सखी वृंदावन से हरी भक्तों को हरिनाम का अमृत रस पिलाने आएँगें।
नवल कंबोज ने आगे कहा कि आने वाले हरि भक्तों के लिए केसर वाले दूध की सेवा के साथ विभिन्न प्रकार की प्रसाद सेवा रहेगी। ‘जोड़ों की सेवा’ नर सेवा नारायण सेवा द्वारा की जाएगी। बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था पंडाल में की गई है। चौंक टांडा से ठीक 7 बजे भैया रवीश मिश्राजी को स्वागत यात्रा के साथ पंडाल में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिनाम संकीर्तन रूपी बहने वाली गंगा में सभी रसिक जन परिवाद सहित पधारकर अपने जीवन को सफल करें।