जालंधर : गन कल्चर पर लगाई गई रोक के बावजूद शहर में कुछ लोग सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करने के लिए फोटो और वीडियो शेयर कर रहे है। बीते दिन ही थाना लांबड़ा की पुलिस ने सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करने की वीडियो के मामले में अभि बख्शी पर मामला दर्ज किया था। वहीं अब एक कांग्रेसी विधायक के करीबी अमित शर्मा मोंटी की सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वह गन कल्चर को प्रमोट कर रहे है।
बीते तीन दिनों में पुलिस ने कुल्लड़ पिज्जा कप्लस, अभि बख्शी पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर चुकी है। जानकारी अनुसार मोंटी पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की कवायद जारी है। बता दें कि डीजीपी गौरव यादव की ओर से गन कल्चर पर रोक लगाने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है।
इसी के तहत जालंधर पुलिस की ओर से गन कल्चर को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बीते कुछ दिनों में 391 लाइसेंस गैर जरूरी पाए गए। इसके साथ ही समय पर हथियारों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाने वाले 438 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।