लोगों ने कहा : प्रशासन हुआ पूरी तरह से फेल, कहीं चल रही है गोलियां, कहीं चल रही है तलवारें, पहले जैसा नहीं रहा पंजाब
जालंधर : शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में एक ऐसा ही माहौल शुक्रवार को देखने को मिला, जब 500 से 600 युवक इकट्ठे हो गए और हुल्लड़बाजी करने लगे इन लोगों के हाथों में हथियार भी थे, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में भी डर का माहौल देखने को मिला और बच्चों के परिजन भी डरे हुए थे।
दीनदयाल उपाध्याय नगर के लोगों का कहना है कि वैसे तो ऐसा माहौल रोज देखने को मिलता है पर आज तो हद ही होगी, जब इतने युवक इकट्ठे होकर यहां आ गए और हथियार लहराने लगे इन युवकों ने आपने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे भी मारे, जिससे हमारा घर में रहना भी मुश्किल हो गया। हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया पर पुलिस का कोई भी मुलाजिम मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे वहां का माहौल खराब हो गया और हुल्लड़ बाजी करने वाले युवकों ने वहां खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए।
लोगों ने कहा कि जालंधर में लॉ इन ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो चुका है। इस मौके जब शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीण सैनी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल हमने कभी नहीं देखा और इन युवाओं में हमारे स्कूल का कोई भी बच्चा नहीं है। ये युवाओं ने स्कूल के बाहर काफी दहशत डाली और लोग भी काफी डरे हुए थे जिससे हमने पुलिस को मौके पर सूचित किया और जब पुलिस आई तब उनके आने से पहले ही युवक चले गए थे।