रोजाना24न्यूज: शहर में ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार होने वाले लोग अब सेलिब्रिटी के हाथों में धोखाधड़ी का शिकार होने लगे हैं, बता दे नया मामला रस्ता मोहल्ला से सामने आया है, जहां विदेश यूके भेजने के लिए मशहूर कॉमेडियन स्टार काके शाह व्यक्ति से छह लाख रुपए ले लिए और ना तो उसे यूके भेजा और ना ही उसके पैसे वापस वापिस दिए।
रस्ता मोहल्ला निवासी नवनीत आनंद ने बताया कि उसने मशहूर कॉमेडियन स्टार को विदेश यूके भेजने के लिए 6 लाख रुपए दिए थे। कई समय बीत जाने के बाद जब उन्होंने काके शाह को पूछा तो वह टालमटोल करते नजर आए ना तो उन्होंने उसे बाहर भेजा और ना ही उसके पैसे वापस किए जिसके बाद उन्होंने थाना तीन की पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने कॉमेडियन का काके शाह पर धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है।
10 लाख रुपए में हुई थी डीलः नवनीत आनंद
नवनीत आनंद ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी यह डील 10 लाख रुपए में तय हुई थी। जिसमें 6 लाख रुपए पहले ले लिए थे और बाकी के 4 लाख रुपए वीजा लगने के बाद देने थे। नवनीत आनंद ने बताया कि उसने 16 फरवरी 2022 को 1 लाख रुपए अपने पंजाब नेशनल बैंक से काके शाह के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए और 27 फरवरी 2022 को 2 लाख 70 हजार रुपए उसके भाई वनीत आनंद ने वेस्टर्न यूनियन की तरफ से भेजें और कुछ ही दिनों बाद काकेशाह और उसका साथी उसके घर आए। 3 मार्च 2022 को आए और 2 लाख 30 हजार रुपए कैश और उसका पासवर्ड की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट लेकर चले गए और कहने लगे कि जल्द ही तुम्हारा वीजा लग जाएगा।