चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा गन कल्चर पर रोक लगाने के मामले के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। हाल ही में अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने अमृतसर में 10 साल के बच्चे के हाथ में बंदूक पकड़ने को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस में मुद्दा उठाया था। जिसके बाद बच्चे पर मामला दर्ज हो गया था। लेकिन इसके बाद ही सियासत शुरू हो गई थी। अब मजीठिया ने बच्चे पर एफआईआर को लेकर सीएम भगवंत मान पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर सीएम भगवंत मान की हथियार पकड़े तस्वीर को ट्वीट कर दिया है।
उन्होंने तस्वीर के साथ तंज कंसते हुए कुछ लाइनें भी लिखी हैं। बिक्रम मजीठिया ने सीएम भगवंत मान की एक बहुत पुरानी तस्वीर को ट्वीट किया है। तस्वीर में भगवंत मान दुनाली पकड़े फायर करते नजर आ रहे हैं। ट्वीट में मजीठिया ने सीएम मान पर तंज कसते हुए लिखा है कि मित्रां नू शौक हथियारां दा… लेकिन परचे बच्चों पर हो रहे हैं। उन्होंने इसे सीएम भगवंत मान को टैग भी किया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 10 साल के बच्चे पर हलका मजीठा के कत्थूनंगल थाने में गन कल्चर प्रमोट करने को लेकर मामला दर्ज कर दिया गया था। हालांकि तस्वीर पुरानी थी और तब वे बच्चा 4 साल का था। इतना ही नहीं, तस्वीर बच्चे ने अपने किसी सोशल अकाउंट में नहीं, बल्कि उसके पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर रखी थी, वे भी 6 साल पहले।