बहराइच: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर 30 नवंबर की सुबह उस वक्त एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जब रोडवेज बस को एक ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों यात्रीयों को नजदीकी अस्पताल में भरती कराया गया है।
गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ , सुबह साढ़े चार बजे के करीब तेज रफ़्तार ट्रक लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज को साइड से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से दिखाई न पड़ने की वजह से हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है।
पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।